News Vox India
धर्म

श्रीमद भागवत कथा सुनने से कष्टों से मिलती है मुक्ति

katha
फतेहगंज पश्चिमी। गाँब उनासी में चल रही श्रीमद भागवत कथा में मथुरा वृंदावन से पहुँचे कथावाचक लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से लोगो के कष्ट ही नही कटते बल्कि उनका परलोक भी सुधर जाता है। गाँब उनासी में पिछले छह दिन से श्रीमद भागवत कथा चल रही है। कथा कह रहे वेदव्यास लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने पिछले छह दिन में सुखदेव,परीक्षित जन्म,पांडब वंश,गोबर्धन पूजा, शिव विवाह,रुकमणी विवाह,सालिकराम और तुलसी विवाह आदि कथाओं को सुनाकर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा सत्संग से ही लोगो के जीवन का निर्माण होता है।वह जैसे सत्संग में रहता है।वैसा ही उसका जीवन बनता है।इसलिये भगवान के सत्संग में रहना चाहिए जिससे आपके जीवन मे भगवान के गुणों का विकास होगा। अगर ऐसा हो गया तो आपका इस लोक के साथ साथ परलोक भी सुधर जायेगा।Share this story

Advertisement

Related posts

आज सौभाग्य योग में रहेगा उच्च का चंद्रमा और सूर्य भगवान की पूजा से मिलेगी अपार ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

भगवान शिव को करें प्रसन्न करने के लिए लगाएं खोए का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन हो सकता है परेशानी भरा, जानें सभी अपना राशिफल,

newsvoxindia

Leave a Comment