कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।: सलमान मिया

SHARE:

 

बरेली शरीफ अमन व अमान का शहर है जिसका भाईचारा व मेहमानवाज़ी देश विदेश में मशहूर है। बरेली की जनता का सौहार्द मशहूर है वे बिना किसी धर्म भेदभाव के सहयोग के साथ रहते हैं। जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि अपने शहर बरेली के सौहार्द को बरक़रार रखें किसी खुराफ़ाती की बातों में न आएं जिससे अपने शहर बरेली की पुर अमन फ़िज़ा ख़राब हो और साथ ही प्रदेश वासियों से भी अपील की किसी खुराफाती तत्व के संपर्क व उसके कहने में न आये जिससे प्रदेश का माहौल बिगड़े अगर कोई भी व्यक्ति आपके आसपास का माहौल ख़राब करना चाहता है तो आप सम्बंधित थाना व दरगाह आला हज़रत स्थित जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के हेड ऑफिस में उसकी शिकायत करें जिससे ख़राब होने वाले माहौल को रूक सके।

 

 

कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। जमात रज़ा के वरिष्ठ सदस्य डॉ मेहँदी हसन ने कहा कि कुछ गलत ताकतें हमेशा इस ताक में रहतीं हैं कि कब देश और समाज को क्षति पहुंचाई जाए। खुराफाती ताकतें शहर व प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। शांति वयवस्था बनाये रखें जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। देश में चल रहे माहौल पर जमात रजा ए मुस्तफा ने जताई चिंता ।। प्रेस को जानकारी जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने दी है ।

 

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा ए मुस्तफा
दरगाह आला हजरत।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!