यूपीएससी की परीक्षा में  ऐश्वर्या सहित तनुज ने  कामयाबी की हासिल , परिवारजनों  ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न ,

SHARE:

बरेली  | जिले के दो युवाओं ने संघ लोकसेवा आयोग की सिविल परीक्षा में कामयाबी हासिल की है | कामयाबी हासिल करने वालों में ऐश्वर्या वर्मा और तनुज कुमार है |  ऐश्वर्या वर्मा ने पूरे देश में चौथी रैंक हासिल की है जबकि  तनुज ने 675 वीं रैंक हासिल की है | दोनों की कामयाबी से उनके परिवार बेहद खुश है | ऐश्वर्या ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा पढ़ाई उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर होली चाइल्ड स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने पंतनगर से बीटेक किया है  ऐश्वर्या दो भाई बहन है उनकी बहन बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज से बीडीएस कर रही है|

Advertisement

 

https://youtu.be/tmgWomdHgCU

ऐश्वर्या के पिता  विवेक वर्मा  बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करते हैं उन्होंने बताया कि  शुरुआत से ऐश्वर्या से ही मेधावी छात्र रहे है  और उन्होंने अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत की है|  ऐश्वर्या वर्मा  ने बताया ऐश्वर्या को हम लोगों से कोई शिकायत नहीं थी बस एक शिकायत हमेशा रही कि मेरा नाम आपने ऐश्वर्या क्यों रखा कई बार इस नाम की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें आ रही थी आज भी रिजल्ट आउट होने के बाद कई पत्रकार और लोग यही समझ रहे थे किसी लड़की ने पास किया है मगर आज ऐश्वर्या ने अपने नाम का मान बढ़ाया परीक्षा पास करने के बाद घर में खुशियों का माहौल है | हम अपनी खुशी मिठाई के साथ अपने जानने वालों के साथ मना रहे है उन्हें उम्मीद है कि ऐश्वर्या आगे भी इसी तरह अपने काम में कामयाबी हासिल करेंगे |

 

तनुज कुमार

वही तनुज कुमार , प्रधानाचार्य डॉ सुशीला गिरीश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरेली ने भी  सिविल सर्विसेज परीक्षा में 675 वीं रैंक प्राप्त  की है |परीक्षा पास होने की खबर होने पर  उनके नजदीकियों ने मिठाई बांटने के साथ उनको  शुभकामनाएं  दी है | उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते है तनुज कुमार को बधाई दी है | उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2021 में  तनुज सक्सेना जी एवं अन्य सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।निश्चित ही आप सब पूर्ण निष्ठा, लगन एवं नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रोन्नति एवं नागरिकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। सभासद दीपक सक्सेना ने भी तनुज को परीक्षा पास करने पर अपनी  शुभकामनाएं दी है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!