News Vox India
राजनीतिशहर

Rampur News : आजम खान ने कहा जो मिला न्यायपालिका से मिला , आजम ने खुद को बताया निराधार आदमी ,

 

 

मुजस्सिम खान

रामपुर :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान यूपी की सत्ता परिवर्तन के बाद दर्ज हुए मुकदमों में लंबे समय तक जेल में रहे और शुक्रवार को रिहा होकर गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं यहां की जेल में उनके कई समर्थक बंद है लिहाजा वह अपने घर से निकल कर जिला जेल पहुंचे जहां पर उन्होंने समर्थकों से मुलाकात की और चंद मिनट बाद जेल के बाहर निकले इस बीच उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रुंद गले से अखिलेश यादव का बिना नाम लिए घुमा फिरा कर उनसे जाहिर तौर पर तो नाराजगी व्यक्त नहीं की बल्कि अपने आप को यहां तक कह डाला की मैं खुद निराधार आदमी हूं मैं गरीब आदमी हूं गली में रहता हूं जो लोग मुझसे मिलने आए उनका भी शुक्रिया और जो लोग किसी वजह से नहीं आ सके उनका भी शुक्रिया मुझे जो मिला है वह न्यायपालिका से मिला है तभी तो मैं यहां पर खड़ा हूं।

 

 

आजम खान ने भाजपा पर भी नरम रुख अख्तियार करते हुए यहां तक कह डाला कि भाजपा के किसी भी एमपी एमएलए ने कभी भी मेरे बारे में कोई घटिया बात नहीं कही है वह सिर्फ एक एजेंडा था।आजम खान ने भाजपा पर नरम रुख अख्तियार करते हुए कुछ इस तरह कहा है कि…. मैं ना किसी के आने पर कोई कॉमेंट कर रहा हूं, जो आये उनका शुक्रिया, जो नही आ सके किन्ही कारणों से उनका भी शुक्रिया,क्योकि में नाराज होने की हैसियत में नही हूँ , इसलिए के मुझे जो तहाफुस मिला है जो न्यायपालिका से मिला मिला है।तभी तो मैं यहां खड़ा हु आप जो कह रहे है सरासर में उस बात को नकारता हूँ, जो जितना भी कर सके मेरे लिए दूसरे राजनीतिक दलों के जिम्मेदारो ने कहा कि मेरे साथ बो तमाम उस परिवार के साथ बो परिवार नही जिनमे मेरे बीबी बच्चे है बल्कि मेरा राजनीतिक परिवार मेरे रामपुर का परिवार, सबने कहा है कि जुल्म हुआ है ना इंसाफी हुई है मैं सबका शुक्रियादा करता मेरे ख्याल से तो भारतीय जनता पार्टी एमपी एमएलएस ने भी मेरे बारे में शायद कोई ऐसा कॉमेंट या घटिया बात नही  कही है जिसके लिए में उन्हें कुछ कहु बो एक एजेंडा था क्या कोई पूरे भारत वर्ष में इस बात और यकीन कर लेगा एक यूनिवर्सिटी का फाउंडर स्कूलो का फाउंडर एक ऐसी तंग गली में रहने बाला जहां आपकी बड़ी मोटर नही जा सकती एक ऐसा शख्स  जिसकी पूरी दुनिया मे दो अकाउंट है और उसकी सैलरी के एक  विधानसभा का एक पार्ल्यामेंट का बाकी जो कुछ है सब ले ले सरकार,

अगर बो नम्बर एक माफ़िया है फिर माफिया की परिभाषा तैयार करनी पड़ेगी अब आप एक माफिया को इतनी इजात दे रहे है एक माफिया से लोग इतनी मोहब्बत कर रहे है उस माफिया के बारे में हो सके तो आप भी राय बदलियेगा ।देखिए शपथ तो लूंगा कोशिश कर रहा हूँ  मेरी तबियत सही रहे में सफर कर सकू तबियत तो अच्छी नही है बरहाल कोशिश करूंगा|

आजम खान ने सदन में जाने के सवाल पर कुछ इस तरह कहा,,, सदस्य तो मैं लोकसभा का भी था और जिन हालात में मैंने चुनाव जीता था आप जानते हैं सरकार प्रशासन पुलिस जो सत्ता दल थे जो हुआ था नंगा नाच किसने नहीं देखा था हां बस इतना हुआ साढे 3 लाख की लीड डेढ़ लाख की हुई तीन साढे 3 साल में मेंबर ऑफ पार्लिमेंट रहा |  इन 2 साल मैं जेल में था लेकिन मुझे रहने के लिए आवास नहीं दिया गया था आजाद हिंदुस्तान का यह भी एक इकलौता इतिहास है विधानसभा मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है दसवीं बार जाऊंगा उस हाउस में मै चुना गया हूं क्यों नहीं जाऊंगा।

आजम खान ने अखिलेश यादव से नाराजगी पर कुछ इस तरह जवाब दिया है…. आप से ही सूचना मिल रही है नाराजगी की मुझे तो कोई वजह समझ नहीं आती वह इसलिए क्योंकि नाराज होने के लिए कोई आधार चाहिए मैं खुद ही निराधार हूं तो आधार कहां से आएगा। मेरा अपना ही कौन सा आधार है गरीब आदमी गली में रहने वाला हां एक खता हुई थी बच्चों के हाथ में कलम देना चाहा था और चाहा है वह मिशन आज भी जिंदा है अगर यूनिवर्सिटी गिरा भी दी जाएगी उस पर बुलडोजर चल भी जाएंगे ,तो टूटे हुए खंडहर हात बनी हुई इमारतों से ज्यादा इतिहास का हिस्सा बनेंगे और लोग उन्हें देखने आया करेंगे हमारे परिवार को और वह परिवार जो जेल के अंदर हैं और जो जेल से निकल गए हैं उनके किस्से कहानियां उनके वालीदें उनके दादी दादा नानी नाना सुनाया करेंगे वह बताएंगे कैसा अन्याय हुआ था हमारे किस्से सुनाएंगे हम पर हुए जुल्म की कहानियां सुनाई जाएंगी।

Related posts

डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , 

newsvoxindia

छत से गिरकर मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

newsvoxindia

शिक्षामित्रों में मानदेय को लेकर रोष , पढ़े यह खबर

newsvoxindia

Leave a Comment