News Vox India
शहर

शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई नमाज , एक दूसरे से  गले लगकर  ईद की दी शुभकामनायें ,

कमलेश शर्मा ,

Advertisement

यूपी के शाहजहांपुर( shahjhanpur)में  आज ईद उल फितर  नमाज अदा की गई |   इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश-ए-इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने बड़ी ईदगाह में सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की नमाज अदा कराकर मुल्क और कौम की तरक्की के लिए  दुआएं  मांगी  |  इस दौरान पुलिस और प्रशासन भी कड़ी मुस्तैदी में रहा,  ताकि ईद की नमाज़ शान्ति पूर्ण माहौल में अदा की जा सके। बता  दें कि सुबह करीब 7.40 पर नमाज शुरू हुई और करीब 8.15 पर समाप्त हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी सभी से ईद मिलकर उनको मुबारकबाद दी।

तो वही पेश-ए-इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है कोरोना काल के बाद बहुत ही अमन चैन के साथ ईद की नमाज अदा की गयी है। उन्होंने जनपद वासियों को संदेश दिया है कि मुल्क में जो नफरत की हवाएं चल रही है वो बंद हो और चारो ओर मोहब्बत की फिजा कायम हो। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से मुल्क में अमन और शांति में सहयोग की अपील भी की है। मज के दौरान बड़ी संख्या में लोग ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे | बच्चों में ईद के लिए विशेष उत्साह देखा गया , बच्चे नए कपड़ों में फरिस्ते से कम नहीं लग रहे थे | बड़ों और छोटो ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले लगकर ईद की शुभकामनाएं दी |

Related posts

Horoscope Today15 May 2022:तुला राशि का चंद्रमा वरियान योग में खोलेगा समृद्धि का दरवाजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

अज्ञात वाहन की  टक्कर में आंवला बार अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल

newsvoxindia

शहर में 8 नवंबर को भगवान श्री चित्रगुप्त की निकाली जाएगी शोभायात्रा,

newsvoxindia

Leave a Comment