शांतिपूर्ण  माहौल में अदा हुई अलविदा की नमाज,  पुलिस रही मुस्तैद,

SHARE:

 

राजकुमार 
फतेहगंज पश्चिमी।। दो साल बाद अलविदा की नमाज मस्जिदों में हो सकी  हालाँकि दो साल तक कोरोना कहर के कारण कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सका था|
रमजान का आखिरी जुमा अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही| शव ए कद्र की रात में गौसिया मस्जिद में खत्म ए कुरान हुआ यहां कार्यक्रम सहरी के समय तक चला।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह गुरुवार देर रात से शुक्रवार दोपहर तक अलविदा की नमाज होने तक टीम के साथ मुस्तैद रहे सुरक्षा के मद्देनजर कस्बा एवं गांवों की मस्जिदों पर अलविदा की नमाज के दौरान पुलिस तैनात रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!