मासूम को ई रिक्शा ने रौंदा , बाल बाल बची बच्चे की जिंदगी , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

SHARE:

बरेली | बहेड़ी थाना में एक मासूम को ई रिक्शा ने रौंद दिया , जिसके चलते मासूम बुरी तरह से चोटिल हो गया | स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बच्चे को मौके से उठाया उसके बाद ई रिक्शा चालक को पकड़कर मामले की सूचना मासूम के परिवार को दी | हालाँकि दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश चल रही है | बताया जाता है कि 6 साल का मासूम मोहम्मद साद पुत्र एजाज अहमद  घर का सामान लेने पड़ोस की   दुकान जाने के लिए रोड़ को पार कर रहा था | इसी दौरान अचानक से एक तेजरफ्तार से ई रिक्शा आ गया जिसकी चपेट में मासूम आ गया |

हालाँकि ई रिक्शा चालक ने अपनी गाड़ी पर नियंत्रित करने की कोशिश की थी लेकिन वह गाड़ी पर कण्ट्रोल नहीं पा सका और बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया | इस दौरान बच्चे के  ऊपर से ई रिक्शा निकल गया और पलटने से भी बच गया | घटना में  बच्चा  बुरी तरह से घायल हो गया | जब यह घटना हुई उस समय आसपड़ोस के लोग आ गए और ई रिक्शा वाले को पकड़ लिया | यह घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब तेजी से क्षेत्र में वायरल हो रहा है | वीडियो और स्थानीय लोगो के मुताबिक बच्चे ने रोड को क्रॉस करने के लिए लेफ्ट और राइट दोनों साइड को देखा जब उसे आता कोई वाहन नहीं दिखा तो उसने रोड़ पार करने की कोशिश की इसी बीच बच्चा ई रिक्शा की चपेट में आ गया | गनीमत रही है इस घटना में बच्चे की जान बच गई |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!