News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

घर घर राजनीति :  कामरान का आपसी मारपीट का था मामला , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

बरेली | बारादरी थाना क्षेत्र में दो रिश्तेदार किसी बात को आपस में भिड़ गए जिसमे एक पक्ष ने कामरान नाम के व्यक्ति की जमकर मारपीट कर दी | इस घटना में कामरान घायल हो गया | पुलिस ने वादी कामरान को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया | पुलिस ने कामरान की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की जाँच शुरू कर दी है |
कामरान ने मीडिया को बताया था कि उसने सीएम -पीएम को कृष्ण – राम का रूप बताया था साथ ही उसने सरकार की योजनाओं की भी तारीफ की थी |और यह भी कहा था कि दोनों अच्छे से देश प्रदेश को चला रहे है |  कामरान ने यह बताया कि कुछ  कट्टरपंथी लोग उससे चुनावी रंजिश रखते है और यह कहते थे कि तुम एक मुस्लिम होने के बाद भी ऐसी बात करते हो|  इसी बात को लेकर रंजिश में दो दिन पहले भी मारा था और आज भी मारा | जबकि उसका कहना था कि आटा फ्री ले रहो फिर भी भाजपा की बुराई कर रहे हो | यह बात इन लोगों को बुरी लगती है और मेरी जान के दुश्मन है | हमला करने वालों में मन्नू , टीपू , जैमुल था , इन लोगों ने उसके सिर में तमंचे की बट मारी है |
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामरान नाम के व्यक्ति ने  तहरीर देकर  अपने रिश्तेदार मन्नू , टीपू ,जैमुल के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत किया गया , कामरान ने बताया था कि इन लोगो ने उसके साथ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है | इस  सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 323 ,506 के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है साथ ही कामरान को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा गया गया है | वादी ने जो बातें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  व  सोशल  मीडिया को बताई है उसका उल्लेख पीड़ित ने अपनी तहरीर में नहीं किया  है | बताई  गई बातों का सत्यापन कराया जा रहा है | मामले की निष्पक्ष कार्रवाही की जाएगी |

Related posts

नाना के घर 12 वीं के पेपर देने आई युवती की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

newsvoxindia

व्यवसायी के बेटे शोहम टिबड़ेवाल  बने आईएएस , 

newsvoxindia

फर्जी इनकाउंटर के मामले में बिग ब्रेकिंग : कोर्ट ने दरोगा को सुनाई उम्रकैद की सजा,

newsvoxindia

Leave a Comment