केशव मौर्य की मीडिया हाउसेस के प्रति दिखी नाराजगी बोले भाजपा के निर्देश पर एसी रूम में बनाते है सर्वे

SHARE:

महान दल और समाजवादी पार्टी की संयुक्त जनाक्रोश रैली

sp jansabha

बदायूं |  इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर आज महान दल और समाजवादी पार्टी की संयुक्त जनाक्रोश रैली हुई | रैली की अध्यक्षता सपा नेता एवं बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने की व  मुख्य अतिथि के रूप में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य समेत तमाम समाजवादी पार्टी और महान दल के नेता मौजूद रहे रैली में उमड़ा जनसैलाब देखकर नेताओं के चेहरे खिल उठे।

Advertisement

शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर महान दल और समाजवादी पार्टी की संयुक्त रैली हुई | रैली में भारी जन सैलाब उमड़ा जिसे देखकर मंच पर आसीन नेताओं के चेहरे खिल उठे ,रैली की अध्यक्षता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने की वही महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य रैली में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए रैली में महान दल के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि महान दल ने ठाना है इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाना है मंच से बोलते हुए पार्टी के नेताओं ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसके साथ ही बढ़ती हुई महंगाई पर भी प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की।बढ़ती बेरोजगारी,और किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी की सरकार के घेरा।

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने  फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर भी उन्होंने हमला किया उन्होंने कहा कि सोनू सूद की बस मुंबई से अन्य शहरों तक आ सकती है उससे कोरोना नहीं फैलता सोनू सूद के यहाँ पड़ी इनकम टैक्स की रेड पर उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सोनू सूद प्रदेश में या तो कांग्रेस का प्रचार करने आएंगे या आम आदमी पार्टी या भाजपा का प्रचार करने आएंगे लेकिन वह समाजवादी पार्टी या बसपा का प्रचार करने नहीं आएंगे क्योंकि यह दोनों दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकओ के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं आर एस एस के गुलाम नहीं है।

केशव देव मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा की वह मीडिया हाउसेस के खिलाफ है  जो ए सी में बैठकर सर्वे करते हैं  ऐसे सर्वे सिर्फ बीजेपी के निर्देश पर दिखाते हैं।समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि दिन में सपने देखने में कहीं टैक्स नहीं है मुख्यमंत्री जी भी सपना देख सकते हैं उन्होंने आज की रैली को बहुत शानदार और सफल रैली बताया उन्होंने इस गठबंधन को बहुत लंबा चलने वाला गठबंधन बताया| 

 

Share this story

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!