ट्रेनों से मुंडिया पूर्णिमा गोवर्धन मेले में रोजाना पहुंच रहे 80 हजार श्रद्धालु

SHARE:

मथुरा और गोवर्धन

में आयोजित मुंड़िया पूर्णिमा गोवर्धन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को लाने और ले जाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, जिसमें 80 ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन और 70 ट्रिप के लिए ट्रेनों को विस्तृत किया गया है । ट्रेनों में लगभग 40 अतिरिक्त कोच लगाकर तीर्थयत्रियों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। प्रतिदिन 80- 90 हजार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल लगातार मॉनिटरिंग कर हर स्थिति पर नजर रखे हैं। गुरु पूर्णिमा गोवर्धन मेला स्पेशल ट्रेन की परिचालन टीम और मेला कंट्रोल रूम से हर पल स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के ठहराव के समय में भी इजाफा किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रेलवे पुलिस बल लगाया गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पांडाल, पेयजल, साफ-सफाई,सुरक्षा एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय एवं आतिथ्य,चिकित्सा सुविधा एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की गई है |

टिकट चेकिंग कर्मचारियों और आरपीएफ का सराहनीय कार्य

गुरु पूर्णिमा गोवर्धन मेले में आए एक तीर्थयात्री जो गोवर्धन स्टेशन पर घायल हो गया था l टिकट चेकिंग कर्मचारियों और आरपीएफ द्वारा त्वरित सहायता और प्राथमिक उपचार देकर यात्री की सहायता की गई। यात्री ने रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया और रेलवे परिवार द्वारा किये गये सहायता की तारीफ की। वाणिज्य विभाग व आरपीएफ के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सेवा और सुरक्षित तरीके से क्राउड को मैनेज किया जा रहा है।

स्काउट्स-गाइड्स और रेलवे कर्मचारियों तीर्थ यात्रियों की सहायता में जुटे

स्काउट्स-गाइड्स एवं रेलवे कर्मचारी गुरु पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सहायता में जुटे हैं। स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा मथुरा जं. स्टेशन पर खोया-पाया एवं प्राथमिक सहायता बूथ के माध्यम से भीड़ में खोये श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाने का काम कर रहे हैं। 08 जुलाई को गुरु पूर्णिमा एवं गोवर्धन मेले के दौरान मथुरा जं. स्टेशन पर स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा मंडल द्वारा संचालित खोया पाया केंद्र पहुंचे मुरैना निवासी उदयवीर ने अपनी पत्नी मल्ला देवी एवं साथियों के मेले में बिछड़ने की जानकारी दी। इस पर स्काउट्स ने तत्परतापूर्वक उद्घोषणा के माध्यम से संदेश प्रसारित कर, उदयवीर से उनकी पत्नी एवं परिवारजन को उनसे मिलवाया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!