बरेली कॉलेज में समर्थ पोर्टल पर पहले दिन 80 सीटें लॉक हो पाईं 

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली कॉलेज में सोमवार को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सीटें लॉक की गईं। समर्थ पोर्टल धीमा होने की वजह से एक-एक विद्यार्थी की सीट लॉक करने में 30 से 35 मिनट का समय लग रहा था।

इसके अलावा सावन के तीसरे सोमवार की वजह से पुलिस ने तमाम रास्ते बंद कर दिए थे, जिस कारण काफी कम संख्या में विद्यार्थी कॉलेज पहुंचे। इसलिए पहले दिन सोमवार को करीब 80 सीटें ही लॉक हो पाईं। प्रवेश समिति की ओर से समस्या बताने पर प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय की ओर से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के बारे में पत्र लिखा गया है।

बरेली कॉलेज की ओर से बीए, बीएससी जीव विज्ञान, गणित, बीकॉम, बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सीट लॉक करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गई है। बरेली कॉलेज की ओर से शनिवार को 250 विद्यार्थियों को सीट लॉक करने के लिए आने का मेसेज और ईमेल भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक अभी काफी संख्या में विद्यार्थियों ने मेसेज को एक्सेप्ट भी नहीं किया है। जिन विद्यार्थियों के पास मेसेज पहुंच गए हैं और वह सोमवार को नहीं पहुंचे हैं, उन्हें मंगलवार को भी सीट लॉक करने का मौका दिया गया है।

इसके बाद मंगलवार को 250 और विद्यार्थियों को सीट लॉक कराने का मेसेज भेजा जाएगा। सोमवार और मंगलवार को जो विद्यार्थी छूट जाएंगे, उन्हें आगे मौका दिया जा सकता है। बरेली कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी सोमवार को सुबह से ही कॉलेज पहुंचने लगे थे। मगर सीट लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो समर्थ पोर्टल ने साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से विद्यार्थी खासे परेशान रहे। एक-एक सीट लॉक कराने के लिए जूझना पड़ रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को समर्थ पोर्टल ठीक चलेगा, और बच्चों को दिक्कत नहीं होगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!