झोपड़ी में आग लगने से 6 बकरी जिन्दा जली, साईकिल मिस्त्री को लाखों का नुकसान

SHARE:

शीशगढ़। कस्बे के मोहल्ला जाटवान में बीती रात अज्ञात कारणों से साइकिल मिस्त्री की झोपड़ी में आग लग गईं।आग से झोपड़ी में बँधी 6 बकरी सहित अन्य सामान जलकर राख़ हो गया।पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात लोगों द्वारा झोपड़ी में आग लगाने की शिकायत की है।पीड़ित मक्खन लाल जाटव ने बताया  कि घर के एक हिस्से में उन्होंने बकरी बाँधने तथा अन्य सामान रखने को झोपड़ी डाल रखी थी।बीती रात अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी।जिससे झोपड़ी में बँधी 6 बकरी,15 पेटी प्लास्टिक की व अन्य सामान जलकर राख हो गया।प्लास्टिक की पेटियों में सब्जी का कारोबार उनका बेटा करता था।
आग लगने के बाद मोहल्ले वालों की मदद से लगभग एक घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग रात्रि में लगभग 12 बजे लगी है।जिसमें लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें मिली है।आग लगने के कारण की जांच कराने के बाद मुआवजे के लिए लेखपाल को सूचना दे दी गई है।जिससे गरीब को नुकसान का कुछ मुआवजा मिल सके।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!