- बरेली । सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने गृह कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी। बताया यह भी जा रहा था महिका शादी के बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी । तीन महीने से वह अपने ससुराल का गई थी।महिला ने शुक्रवार दोपहर को किसी समय फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जब घटना हुई तब घर के अधिकतर लोग घर से बाहर थे । घटना की जानकारी जैसी ही परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच में जुट गई।परिजनों ने बताया कि शिवानी पत्नी अरविंद ने आज किसी बात की नाराजगी के चलते फांसी लगा ली। वह अपने मायके से तीन माह पहले ससुराल आई थी ।
उसकी शादी को हुए डेढ़ साल से कुछ समय अधिक हुआ है। इंस्पेक्टर सुभाष नगर ने बताया कि शिवानी पत्नी अरविंद राठौर की पत्नी ने किसी बात से नाराज होकर फांसी लगा ली। महिला की शादी अरविंद से 29 मई 2023 को हुई थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच भी जुट गई है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 36




