नगर निगम बरेली ने आज 'प्लास्टिक उन्मूलन 3.0' अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत 65 किलो पॉलिथीन जब्त की गई और उल्लंघनकर्ताओं पर चालान जारी किए ।।साथ ही  सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई, साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

नगर निगम बरेली ने आज से ‘प्लास्टिक उन्मूलन 3.0’ अभियान किया शुरू

SHARE:

बरेली ।नगर निगम बरेली ने आज ‘प्लास्टिक उन्मूलन 3.0’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत 65 किलो पॉलिथीन जब्त की गई और उल्लंघनकर्ताओं पर चालान जारी किए ।।साथ ही  सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई, साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

 

 

इस पहल के तहत, नगर निगम की टीमों ने विभिन्न बाजार क्षेत्रों में निरीक्षण किया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया , जिनमें नागरिकों को कपड़े या जूट के थैलों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है ।कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें ।

 

स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। इस अभियान का उद्देश्य बरेली को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ शहर बनाना है जिसमें मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एम.पी.एस राठौर, सफाई निरीक्षक पूर्णिमा सक्सेना व राकेश गंगवार जी, सफाई नायक व स्वच्छ भारत मिशन की आई०ई०सी० टीम उपस्थित रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!