बहेड़ी । श्री रामचरितमानस के रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बहेड़ी नगर में आज विशाल शोभायात्रा निकाली गई वाल्मीकि युवा संघ समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई ।इस शोभायात्रा में भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने पहुंचकर महर्षि वाल्मीकि जी की आरती उतार कर और दीप प्रज्वलित कर यात्रा का शुभारंभ किया।
यात्रा में मनमोहक झांकियां और लव कुश के स्वरूप ने लोगों के मन को मोह लिया बैंड बाजे के साथ यात्रा शेखूपुर होली चौराहा से प्रारंभ होकर गणेश गेट तिकोनी दुकान से में बाजार होते हुए वापस शेखोपुर में समाप्त हुई।
सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के द्वारा रचित रामचरितमानस में दिए गए आदर्श पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर छोटेलाल वाल्मीकि सचिन वाल्मीकि सनी रिसीबल संजू वाल्मीकि अभिषेक दिवाकर अर्जुन वाल्मीकि सहित बहेड़ी कोतवाल संजय तोमर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
