बैंक कर्मियों की  लापरवाही से सड़ गए 42 लाख रूपए , मामले में चार अधिकारी सस्पेंड ,

SHARE:

कानपुर :  शहर की एक बैंक में ऐसा मामला सामने आया जिसे  शायद आपने कभी नहीं सुना होगा।  कानपुर के पांडव नगर स्थित पीएनबी में  बैंक प्रबंधन की लापरवाही से 42 लाख सड़ गल गए। बताया जा रहा है  मामला  ऑडिट रिपोर्ट में आया था पर तबसे बैंक के अधिकारियों ने मामले को दबाए रखा था। बैंक प्रबंधन ने चेस्ट की कमी का हवाला देते हुए चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।  बैंक कर्मचारी अधिकारी इस मामले में अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं।  हालांकि इस बीच  रिजर्व बैंक ने इस मामले में नोटों के  सड़ जाने की पुष्टि की  है।

 

 

चेस्ट में क्षमता से अधिक लोड की वजह से बैंक अधिकारियों ने लोहे के बक्सों में यह रकम 3 महीने पहले जमीन में रख रखी थी।  लेकिन   सीलन के चलते पूरी तरीके से  बॉक्स में रखा कैश सड़कर ख़राब हो गया।  आरबीआई ने हाल में बैंक के चेस्ट का निरीक्षण किया तो मामला  फिर चर्चा में आ गया। इस संबंध में  बैंक के मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है । जानकारी के मुताबिक  पहले तो चेस्ट के निरीक्षण के दौरान बैंक के अधिकारियों को लगा कि लाख दो लाख के ही नोट खराब हुए होंगे जब गंभीरता से काम शुरू हुआ तो मामला एक लाख या दो लाख का नहीं निकला बल्कि 42 लाख सड़े गले पाए गए।  वही नोट सड़ने के मामले में भास्कर, देवीशंकर, राकेश कुमार आसाराम को सस्पेंड कर दिया है।  लेकिन बैंक का कोई भी अधिकारी मामले पर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!