बजट में 4 करोड़ नये रोजगार के साथ युवा, महिला,गरीब,किसान व इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया फोकस :मोहित बेनीवाल

SHARE:

बरेली ।  भारतीय जनता पार्टी बरेली के द्वारा ओशी बैंक्विट हॉल में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल रहे।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर दिया है। बजट की सराहना करते हुए कहा यह बजट मजबूत भविष्य व विकसित भारत की गारंटी देता है। उन्होंने कहा बजट में 5 साल में 3 करोड़ गरीबों के लिए नए घर बनाने, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11.11 लाख करोड़ का बजट दिया है।
Advertisement
देश विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट 5 साल की अवधि में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल और अन्य अवसर प्रदान करेगा। महिलाओं को 3 लाख करोड़ व युवाओं के रोजगार सृजन के लिए 2 लाख करोड़ की सौगात दी गई है। ऊर्जा संयंत्र, चिकित्सा में एक्सरे मशीन, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की दवाएं सस्ती की गई है। इलेक्ट्रानिक वाहनों में बड़ी मात्रा में छूट देकर लोगों को लाभ दिया गया है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बड़ा बजट शामिल है।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने वाला बजट है। इस बजट द्वारा आत्मानिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी। यह बजट भारत को शसक्त समृद्ध राष्ट्र बनाने रोजगार सुरक्षा, स्वस्थ शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला क़दम है।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना,  अनिल सक्सेना, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, प्रतेश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी अकित माहेश्वरी, गौरव गुप्ता, योगेश पटेल, मुकेश राजपूत, स्वाति गंगवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!