बरेली। 19 अगस्त को उर्स-ए-रजवी के दूसरे दिन गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। एक साथ दो बड़े आयोजन होने के कारण पुलिस-प्रशासन की अग्नि परीक्षा मानी जा रही है। इसे लेकर डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में वालंटियर्स की सूची मांगी गई और आयोजन स्थल व रूटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। साफ-सफाई, बिजली, पानी, मोबाइल टॉयलेट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शोभायात्रा और चादर जुलूसों के सभी रूट पहले से तय करने को कहा गया है। सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की गई। उर्स स्थल के आसपास आवारा जानवर हटवाने और दुकानदारों को सड़कों पर दुकानें न लगाने की हिदायत भी दी गई।
जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल ने उर्स के तीन दिनों तक शराब बिक्री बंद करने और एक दिन स्कूलों में अवकाश की मांग रखी।
टीटीएस और शोभायात्रा कमेटी के वालंटियर्स शांति व्यवस्था में सहयोग करेंगे। संवेदनशील स्थानों पर 10-10 लोगों की सद्भावना टीम बनाई जाएगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारीक सहित कई अधिकारी व उर्स कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
