बरेली। मुज़फ्फरनगर के जी सी पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग में 10वीं प्रदेश स्तरीय डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुज़फ्फरनगर डांस स्पोर्ट्स की अध्यक्षा अंजू अरोरा ने व संचालन शारण्या विशाल व विशा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया ।

चैम्पियनशिप का शुभारंभ सेलीब्रेटी कमलेश पटेल उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मंदीप कौर , चैम्पियनशिप के राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत , मुख्य अतिथि संजय वर्मा (रामबाबू सर्राफ) अतिविशिष्ट,ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल से श्रीमति शशि गर्ग, महेश गर्ग, विनोद संगल जी का विशेष सहयोग रहा
अतिथि सुरेन्द्रन सी, सहायक आयुक्त, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, मुज़फ्फरनगर मन्डल, विद्यालय प्रबन्धक विनोद संगल, वैष्णव स्टील्स के निदेशक इंं० अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, अजय अनेजा, बॉडी स्टेशन जिम के ऑनर अमित राठी मुकुल राठी आर्यन राठी,पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल,अंकुर मैनी आदि ने ज्ञान एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया ।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता मोहन अरोरा ने बताया कि प्रतियोगिता में बरेली, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बदाऊँ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा मण्डल, अयोध्या मण्डल, प्रयागराज मण्डल आदि से सिंगिंग व डांस स्पोर्ट्स के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ह
राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य कलाकार दिल्ली से अमन राघव, हरियाणा से आशीष आर्य, अर्चना मैम, राहुल भाटिया, दिल्ली से सोनालिका किशोर , मुजफ्फरनगर से अनुज वर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। डांस इंडिया डांस फेम ऑस्कर अवॉर्डी कमलेश पटेल एवं डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव रजनीकांत ठाकुर की उपस्थिति ने बच्चों और सभी दर्शकों में नई ऊर्जा का संचार किया
अन्य अतिथि मे सचिता आर्य, आशीश मिश्रा, और देवेन्द्र डिंदड़ा भी मौजूद रहे।
कायरा सिंह ने बेस्ट डांस अवार्ड का पुरस्कार जीता
प्रदेश स्तर की इस प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी विजेता बनेंगे उनका चयन पश्चिम बंगाल में दिनांक 6 व 7 जनवरी 2026 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा उत्तर प्रदेश टीम राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के बाद अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित होने का मौक़ा प्राप्त करेगी ।
कार्यक्रम आयोजन में जी.सी. पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की इंचार्ज ममता चौहान अंकुर मैनी एडवोकेट,मनीष चावला,सचिन मल्होत्रा,सचिन वर्मा,बसंत गोयल,अक्षी त्यागी,राजीव गोयल,अजय अनेजा,शुभ त्यागी,मोनिका सिंघल,ओमश्री त्यागी, ओमाश्री त्यागी,अमन त्यागी,निधि शर्मा,सिद्धार्थ मल्होत्रा,नोमित,आदित्य दीक्षित,हिमांशी,नीतिका,मोहन अरोरा,अंजू अरोरा आदि उपस्थित का विशेष योगदान रहा ।




