भोजीपुरा (बरेली)।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दभौरा निवासी किसान क्षेत्रपाल का खाता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की भोजीपुरा शाखा में है। 13 जून को जब क्षेत्रपाल बैंक पहुंचे और पासबुक पर इंट्री कराई तो पता चला कि खाते से 1.80 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बैंक से स्टीटमेंट निकलवाया, जिसमें खुलासा हुआ कि 22 जनवरी 2025 से 5 अप्रैल 2025 के बीच 27 बार में यह रकम खाते से निकाली गई है।
किसान ने जब बैंक कर्मियों से रुपये किन-किन खातों में ट्रांसफर हुए, इसकी जानकारी मांगी तो बैंक ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही ब्यौरा देने की बात कही।
थक-हारकर किसान ने भोजीपुरा थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि क्षेत्रपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
