हाईटेंशन लाइन गिरने से युवक की मौत , गुस्साएं परिजनों ने रोड़ किया जाम

SHARE:

आदर्श

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मीर नगर उर्फ नौगवां के विजय पुत्र विहारी लाल शुक्रवार की सुबह को अपने घर से खेत पर किसी काम से  जा रहा था कि पहले से ही जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर विजय के ऊपर गिर गया और उसकी मौके पर मौत ही मौत हो गई सूचना मिलने पर पावर कारपोरेशन ने विद्युत लाइन बंद की।

jaam2

उधर, परिजन और अन्य लोगों ने शव को नल चौराहा दिल्ली रोड पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों का कहना था कि विद्युत तार जर्जर हालत में हैं, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। कुछ दिन पहले भी लाइन खराब हुई थी। इसके बाद लाइन सही करने में खानापूर्ति की गई। विद्युत कर्मचारियों की गलती से ही युवक की जान गई है.जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ फोर्स मौके पर पहुंच गई  परिजनों को उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भी परिजनों ने जाम  खोला

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!