सीट ना मिली तो ट्रेन की छत पर चढ़ने लगी महिला, आगे जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे-

SHARE:

ट्रेन में आपने अक्सर देखा होगा कि जगह ना होने पर भी बोगी में लोग ठसाठस भरे रहते हैं। कुछ लोग तो यात्रा के लिए ट्रेन की छतों पर भी चढ़ जाते हैं। अब बांग्लादेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला सीट न मिलने पर ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है। लाख कोशिश के बाद भी वो छत पर नहीं चढ़ पाती है. अगले ही सेकेंड वहां रेलवे पुलिस जवान भी आ जाता है और महिला को मौके से भागना पड़ जाता है। वीडियो बांग्लादेश रेलवे का बताया जा रहा हैट्रेन की छत पर चढ़ने लगी महिला वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला को ट्रेन में सीट नहीं मिलती है। देखते ही देखते वो जुगाड़ भिड़ाती है और ट्रेन की छत पर चढ़ने लगती है।

 

 

छत पर बैठे कुछ लोग महिला को खींचने की भी कोशिश करते हैं मगर बात फिर भी नहीं बनती है। उल्टे वहां पुलिस भी आ जाती है।महिला को अगले ही पल वहां से भागना पड़ जाता है।महिला का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो को fresh_outta_stockz नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘बांग्लादेश के रेलव स्टेशन पर बस एक दूसरा दिन। खूब वायरल हो रहा वीडियो

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!