सिडकुल बनाने की मांग को लेकर भाजपा नेता ने जेपी नड्डा को सौंपा ज्ञापन,

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।।भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने शनिवार को दिल्ली पहुँचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला और संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करके पिछले 23 साल से वन्द पड़ी रबड़ फैक्ट्री की खाली पड़ी करीब 13 सौ एकड़ जमीन को मालिकानों से बापस लेकर उसमे सिडकुल वनाने का ज्ञापन सौंपा है।पिछले समय भी आशीष ने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके इस मुददे को उठाया था।पिछले एक माह से नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल रबड़ फेक्टरी की तरह सौ एकड़ भूमि को वापस लेकर नए उधोग लगाकर एक सिडुकल बसाने की मांग कर रहे थे।शनिवार को एक बार फिर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला और संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री को ज्ञापन सौंपकर एक बार फिर उन्होंने रबर फैक्ट्री जमीन पर सिडकुल बसाकर वेरोजगारी दूर करने का मुद्दा उठाया है। आशीष के मुताबिक सभी ने रबर फैक्टरी मुददे पर त्वरित कार्यवही करने का अशवशन दिया है। इससे पहले भी वह 30 मॉर्च को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत राष्ट्रीय महासचिव भाजपा अरुण सिंह,राष्ट्रपति कार्यालय में याचिका कर रबड़ फेक्टरी की जमीन वापसी की मांग कर चुके हैं। बताया भाजपा नेता आशीष अग्रवाल इस मुद्दे को प्रधानमंत्री के समक्ष तक रखेंगे। भाजपा नेता ने वताया कि वे दिल्ली के प्रवास के बाद लखनऊ कूच करेंगे और सोमवार से प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक,कैविनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों से मिलकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही कर बाँबे हाईकोर्ट में महाअधिवक्ता की नियुक्ति कर फैक्ट्री प्रबंधन को लीज पर दी गई।जमीन वापसी समेत नए उधोग लगाने की मांग करेंगे।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में आशीष अग्रवाल के साथ अंशुल सक्सेना, नदीम अंसारी, सुचित अग्रवाल, सुनील रस्तोगी,राजू रस्तोगी, ताहिर रजा, आदि साथ रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!