सपा के पूर्व पार्षद और मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग का बरातघर सील

SHARE:

बरेली।26 सितंबर को हुए बवाल के बाद बरेली प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सपा के पूर्व पार्षद और मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले वाजिद बेग के अवैध रूप से निर्मित बरातघर को सील कर दिया।

फरीदापुर चौधरी स्थित इस बरातघर पर बीडीए टीम ने सीओ पंकज श्रीवास्तव और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, यह बरातघर बिना अनुमति के अवैध रूप से बनाया गया था। बीडीए द्वारा कई बार नोटिस जारी करने और निर्माण रोकने के निर्देश देने के बावजूद काम जारी रखा गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान बीडीए टीम ने बरातघर का ताला तोड़कर अपना ताला लगाकर सीलिंग की। साथ ही नोटिस चस्पा करते हुए यह चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने सील को क्षतिग्रस्त किया या हटाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, वाजिद बेग समाजवादी पार्टी से पार्षद रह चुके हैं और मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाते हैं। बरेली में हाल ही में हुए बवाल के बाद प्रशासन मौलाना के नजदीकी लोगों की संपत्तियों पर एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है।

पहले भी कई संपत्तियां हो चुकी हैं सील
बीडीए अब तक मौलाना तौकीर रजा से जुड़े कई लोगों की संपत्तियों पर कार्रवाई कर चुका है। इनमें पीलीभीत रोड पर आरिफ का फहम लान, फ्लोरा गार्डन, उसकी पत्नी का स्काई लार्क होटल, नरियावल स्थित शराफत का बरातघर शामिल हैं। इसके अलावा नौमहला मस्जिद के पास आरोपी नदीम की चार दुकानें है।

प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत की जा रही है। आगे भी जिन संपत्तियों में नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!