शहाबुद्दीन रज़वी बोले—भारत–रूस की दोस्ती एक मिसाल

SHARE:

  बरेली । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पुतिन की आमद भारत–रूस के पुराने और मजबूत रिश्तों को और गहरा करेगी। दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच होने वाली बैठकें कई अहम समझौतों का रास्ता खोलेंगी।

 

मौलाना रज़वी ने कहा कि भारत और रूस के बीच दशकों से भरोसेमंद दोस्ताना ताल्लुकात रहे हैं। आर्थिक, सांस्कृतिक और रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों ने समय–समय पर महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन रक्षा सहयोग को और मज़बूती देने के लिए अहम निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत के अमेरिका और कनाडा जैसे देशों से भी संबंध अच्छे हैं, लेकिन इन रिश्तों में कई बार उतार–चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिससे दोनों देशों के बीच तनातनी पैदा हुई थी। इसके उलट रूस ऐसा देश है जिसके साथ भारत की दोस्ती हमेशा बराबरी और भरोसे पर आधारित रही है।

मौलाना रज़वी ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी से बड़ी उम्मीदें हैं। वे चाहते हैं कि भारत की एकता, अखंडता और रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए नेतृत्व सतर्क और प्रभावी निर्णय लेता रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!