शराब और अवैध संबंघों बने हत्या की वजह , पुलिस ने सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या का किया खुलासा 

SHARE:

बरेली | होली के दिन हुए सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तौर में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है | पुलिस ने हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पत्नी सहित दामाद को गिरफ्तार किया गया है | बताया जाता है कि होली के दिन मृतक की पत्नी नन्ही देवी और दामाद शंकर ने उस समय अपने ससुर हरिशंकर की उस समय गला घोंटकर हत्या कर दी जब मृतक शराब पीकर अपनी पत्नी को  पीट रहा था | बीचबचाब में आये दामाद ने अपनी सास को बचाने की कोशिश की इसी दौरान  ससुर हरिशंकर ने पीटना शुरू कर दिया इस बात से गुस्साएं दामाद शंकर ने अपने ससुर हरिशंकर के पैर पकड़ लिए और उसकी सास नन्ही देवी ने  ने गले में रस्सी का टुकड़े से गला घोंट दिया और शव को घर में ही एक फंदे से लटकाकर फरार हो गए | बाद में मृतक के बेटे धर्मवीर थाने में अपनी मां नन्ही देवी और उसके प्रेमी मोहित मौर्य निवासी जौहरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था | 


शराब और अवैध संबंधो के शक ने परिवार को  किया तबाह:

 मृतक हरिशंकर की पत्नी नन्ही देवी ने मीडिया को बताया कि उसका पति 22 बीधा जमीन को बेचकर शराब पी चुका था | यह जमीन उसके मायके वालों ने माधोपुर में दी थी | वर्तमान में जिस जगह पर रह रही है वह भी उसके मायके वालों ने दी थी | वही हरिशंकर और नन्ही के जीवन में खटास इस बात को भी रहने लगी थी कि नन्ही देवी का प्रेमप्रसंग पड़ोस के गांव के रहने वाले मोहित मौर्य से हो गया था | 

पुलिस ने हत्या का किया खुलासा 
एसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र में 18 मार्च को हत्या के सम्बन्ध में थाने पर मृतक के बेटे धर्मवीर  ने तहरीर दी थी , तहरीर में मृतक के बेटे ने  अपनी मां और एक अन्य व्यक्ति  मोहित मौर्य पर हत्या का शक जताया था | पुलिस ने जब मामले की जाँच की तो पाया कि हरिशंकर की हत्या उसकी पत्नी नन्ही देवी और दामाद शंकर ने की थी | दोनों को गिरफ्तार करके न्यायलय भेजा जा रहा है | वही पुलिस घटना के सम्बन्ध में मोहित की भूमिका की भी जाँच कर रही है | 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!