रामपुर का अजब गजब मामला : सरकार के बुलडोजर के डर से ग्रामीण ने  अपने मकान को गिराने की दी  अर्जी,

SHARE:

 

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए चुनाव से पहले प्रचार के दौरान योगी सरकार के पार्ट वन मैं चलाए गए बुलडोजर का काफी जिक्र हुआ रैलियों से लेकर गलियां पर बुलडोजर छाया रहा यही नहीं मंचों से भी जहां मुख्यमंत्री योगी के ही नहीं भाजपा आलाकमान के शब्दों में भी बुलडोजर का इस्तेमाल हुआ तो वही विरोधी पार्टियों ने भी जमकर बुलडोजर का के नाम पर सियासी तीर छोड़े अब योगी आदित्यनाथ की पार्ट 2 की सरकार शुरू हो चुकी है लोगों में फिर से बुलडोजर का ख्वाब पसारने लगा है । लेकिन इन सबके बीच जनपद रामपुर में एक अजीबोगरीब वाकिया उस समय सामने आया जब एक गृहस्वामी ने तालाब पर बने अपने ही मकान को मकान तुड़वाए जाने की गुहार एसडीएम से लगा डाली|

रामपुर की तहसील शाहाबाद अंतर्गत गांव मित्रपुर आरेला के बाशिंदों ने अपने ज्यादातर मकान पुराने जमाने से पट चुके तालाब एवं कब्रिस्तान पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बना रखे हैं योगी सरकार बनने के बाद लोगो में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाने का अभियान शुरू हो चुका है इसी के मद्देनजर गांव के ही एक एहसान नाम के शख्स ने सरकारी एक्शन से पूर्व ही एसडीम के पास पहुंचकर अपना मकान गिराए जाने की अर्जी लगा डाली है एहसान की अर्जी  के बाद जहां गांव में हड़कंप मच गया है तो वही प्रशासन भी उसकी इस कार्यशैली से काफी अचंभित नजर आ रहा है। बरहाल अतिक्रमण कब हटेगा और कब एहसान का मकान गिरेगा यह तय करने की बारी अब तहसील प्रशासन के कंधे पर आ गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!