Bareilly news:यूपी के हर जिले में तैनात होगी वेटनरी मोबाइल यूनिट, किसान को करना होगी एक कॉल,

SHARE:

प्रदीप पुष्कर

बरेली। यूपी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह  आज अपने गृह जनपद बरेली पहुंचे । बरेली पहुंचने पर  पशुधन मंत्री धर्मपाल से ने अधिकारियों के साथ विकास भवन में एक  समीक्षा बैठक की और सरकार की योजनाओं को सख्ती से जनता को लाभ मिल सके इसके लिए बेहतर प्रबंध करने को भी कहा । इस मौके पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार गाय के स्वास्थ्य के लिए बेहद सजग है। इसके मद्देनजर सरकार वेटनरी मोबाइल यूनिट को तैनात करने की योजना है, यह यूनिट हर जिले में तैनात रहेगी । इस योजना में किसान 1862 नंबर पर कॉल करेगा तो यह यूनिट एक घंटे में मौके पर पहुंचेगी और गाय का इलाज करेगी , इस यूनिट में एक डॉक्टर, 2 सहायक, एक ड्राइवर होगा, वही यह भी व्यवस्था की जाएगी कि जिले का भूसा जिले के जानवरों को मिल सके।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!