बरेली । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा का बहेड़ी विधानसभा में प्रथम बार आगमन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजीपुरा टोल से बहेड़ी नगर तक जोरदार तरीके से स्वागत किया। विधानसभा में प्रवेश करने के बाद जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने रोककर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष का काफिला स्वागत कार्यक्रमों से होता हुआ नगर में पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कनमन, गुड़वारा में जोरदार स्वागत के उपरांत बहेड़ी के किंग रिसोर्ट में सक्रिय सदस्य सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने संबोधित किया, उन्होंने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि मुझको जिलाध्यक्ष का दायित्व देकर शीर्ष नेतृत्व ने मेरा मान बढ़ाया है।
मैने जो पार्टी में काम किया उसका पार्टी ने मुझे जिलाअध्य्क्ष बना कर मुझे ईनाम दिया है। पार्टी ने यह संदेश दिया है जो पार्टी में मेहनत से काम करेगा वह छोटे पद से बड़े पद पर पहुँच सकता है। मैं कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि 24 घंटे कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहूंगा। कार्यकर्ताओं का उत्साह मेरे लिए ऊर्जा के समान है। कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को मजबूत करें जिससे आने वाले चुनाव में हम फिर कमल खिला सकें। एक एक कार्यकर्ता मेरे परिवार के सदस्य के समान है।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत जिला अध्य्क्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरन लाल लोधी, शैलेन्द्र मोहन शर्मा, दुष्यंत गंगवार, अजय जायसवाल, वीरपाल गंगवार, डॉ निर्भय गुर्जर, अभय चौहान, राहुल साहू, गोपाल कृष्ण गंगवार, भूपेंद्र कुर्मी, कुंवरसेन मौर्य, सम्राट सिंह, सुनील गंगवार, मंडल अध्य्क्ष सुनील रस्तोगी, योगेंद्र मौर्य, हरीश कश्यप, सतपाल शर्मा, बृजेश गंगवार, राहुल गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
