प्रेमी का विवाह रुकवाने के लिए पीड़िता पहुंची एसएसपी दफ्तर , लगाए प्रेमी पर गंभीर आरोप ,

SHARE:

बरेली |  इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती आज एसएसपी दफ्तर अपने प्रेमी की शादी रुकवाने की गुहार लेकर पहुंची | एसएसपी साहब की गैरहाजरी में पीड़िता की शिकायत सीओ दिलीप कुमार ने सुनी , पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी की शादी रविवार को हो रही है | वह चाहती है कि उसके प्रेमी का विवाह रोका जाए | पीड़िता ने सीओ को यह भी बताया कि वह मामले के सम्बन्ध में प्रेमनगर पुलिस से  शिकायत कर चुकी है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है | सीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमनगर पुलिस से  सम्पर्क साधने की कोशिश की   | इसी बीच पीड़िता भी  कुछ देर तक एसएसपी की टेबिल के पास उम्मीद के पास खड़ी रही  और भविष्य को लेकर चिंता में दिखी | सीओ ने प्रेमनगर पुलिस को मामले की जाँच के लिए आदेश कर दिए |
युवती ने अपनी शिकायती पत्र में बताया  कि वह हाल में गाजियाबाद में रहती थी इसी दौरान देवरनियां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से उसकी फेसबुक से दोस्ती हो गई | बाद में दोनों रिलेशन में आ गए और 26 जनवरी 2021 को गाजियाबाद के एक मंदिर में  प्रेम विवाह कर लिया | इस दौरान दोनों पति पत्नी के तौर पर एक साल एक किराए के मकान में  गाजियाबाद  में साथ रहे | पीड़िता ने यह भी बताया कि कई बार उसने अपने प्रेमी से उसके माता पिता से मिलवाने को कहा लेकिन हर बार उसने यह कहकर उसे टाल दिया कि वह दलित समाज से है उसके मां बाप उसे स्वीकार नहीं करेंगे |
 5 फरवरी  2022 को उसका प्रेमी उसकी गैर मौजूदगी में  मां की तबियत की बात कहकर अपना सारा सामान साथ ले आया , इसके  उसके मोबाइल नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया | जैसे तैसे वह 6  मई को अपने प्रेमी की तलाश में देवरनियां थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के घर पहुंची | उसने पूरे मामले की जानकारी युवक के परिवार को दी | उसकी बात सुनकर उसके प्रेमी के परिवार वाले आक्रोशित हो गए और उसके साथ मारपीट करने के साथ जाति सूचक गाली देने के  जान से मारने की भी धमकी देने लगे और उनके बेटे को भूलने की हिदायत भी दी | पीड़िता ने मामले में हस्तक्षेत्र के लिए  गांव के प्रधान से भी संपर्क साधा लेकिन उसके प्रेमी के घर  वाले प्रधान के बुलावे पर नहीं आये | उसने मामले की शिकायत देवरनियां पुलिस से भी की लेकिन उसकी स्थानीय पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की | पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में आकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है|   | बताया यह भी जा रहा है युवती का प्रेमी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में  रहकर एक निजी कंपनी के लिए काम करता है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!