दिल्ली पुलिस ने नहीं दी मुनव्वर फारुकी को शो की इजाजत,

SHARE:

दिल्ली पुलिस ने मुनव्वर फारुकी को शो करने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को आशंका है कि शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है। शो दिल्ली में 28 अगस्त को प्रस्तावित था। विहिप और भाजपा की तरफ से उनके इस शो का विरोध किया जा रहा था।बता दें, फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे हैं।

 

 

उन्हें लेकर विवाद की शुरुआत पिछले साल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी। यहां उन्होंने अपने ‘स्टैंडअप कॉमेडी शो’ में हिंदू देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में हंगामा मचाया था और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने फारुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फारुकी को एक माह बाद जेल से रिहा किया गया था। इंदौर में फारुकी की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था।

 

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!