बरेली | प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम स्थित एक टावर में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग एक हिस्सा जलकर खाक हो गया , हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक टावर में एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के साथ कई अन्य दुकानें है जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। बताया जाता है कि दोपहर 3 बजे के आसपास टावर में भयंकर आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि बिल्डिंग एक हिस्सा जलने लगा।
जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई उस समय काफी लोग अलग अलग दुकानों में थे । सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया साथ ही बिल्डिंग के आगे और पीछे के हिस्से मौजूद लोगों को निकाला। वही दमकल कर्मी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, लेकिन घटना में कोई जनहानि नहीं है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है साथ ही आग पर भी काबू भी पा लिया गया है। वही घटना के बाद से शहर में रूफयार्ड कैफ़े के नाम से आग लगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
