Bareilly news:महेश हत्याकांड की जांच के लिए sc/st आयोग के उपाध्यक्ष बरेली पहुंचे , अधिकारियों से जानी केस की प्रगति 

SHARE:

बरेली |  मानसिक चिकित्सालय में टेलर महेश चंद्र हत्याकांड को शासन ने गंभीरता से लिया है | इसी मामले की जांच के लिए आज  एससी /एसटी  आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपनी टीम के साथ लखनऊ से बरेली पहुंचे | बरेली पहुंचने पर उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को तलब किया और मामले के खुलासे के सम्बन्ध में निर्देश दिए | इस दौरान एससी /एसटी के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस की कार्यशैली से नाराज दिखे | उन्होंने कहा कि महेश हत्याकांड को हुए लगभग 12 से अधिक दिन का समय हो चुका है लेकिन अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हो सका है |
वही पुलिस के आलाधिकारीयों का कहना था कि मामले में जाँच चल रही है , वह चाहते है कि जल्दबाजी में किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले | एससी /एसटी के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने संभावना जताते हुए कहा  कि उन्हें लगता है कि मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हो सकता है इसलिए पुलिस इस बात को अपनी जाँच में शामिल करे | एससी /एसटी के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने मामले  में  शिकायत की थी | वह इस मामले की जाँच के लिए पहुंचे है | उन्होंने पुलिस को जल्द मामले के खुलासे के साथ पुलिस के आलाधिकारियों से बातचीत की है | उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने यह भी बताया कि आयोग की ओर पीड़ित परिवार को दो किस्तों में जांच के बाद चार लाख रूपए तक की मदद की जा सकती है |
19 अप्रैल को महेश की अस्पताल परिसर में हुई थी हत्या 
सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दलित टेलर 19 अप्रैल को गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया था | पुलिस ने महेश हत्याकांड के खुलासे के लिए 125 कर्मचारियों से पूछताछ की थी इसके बाद भी आजतक पुलिस महेश के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है | फिलहाल एससी /एसटी के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के बरेली दौरे के बाद से पुलिस पर मामले के खुलासे का और दबाव बन गया है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!