जनता जनार्दन जानती थी और इसलिए तमाम अफवाहों को दरकिनार कर हम पर किया विश्वास- सीएम योगी

SHARE:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा का हंगामेदार बजट सत्र चल रहा है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक का माहौल बना हुआ है. अखिलेश यादव लगातार कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सीएम योगी ने अखिलेश पर पलटवार किया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि हम ढिंढोरा पीट-पीट कर यह नहीं कहते थे कि हमने मेट्रो चला दी, एक्सप्रेसवे बना दिया. जनता जानती थी कि कौन शिलान्यास कर रहा है और कौन उद्घाटन कर रहा है. कौन राशन दे रहा है, कौन अपराधों को नियंत्रण कर रहा है.

विधानसभा में अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि ये जनता जनार्दन जानती थी और इसलिए तमाम अफवाहों को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर विश्वास किया और सरकार को पुन: आने का अवसर दिया.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!