गन्ने का ट्राला फंसने से भिटौरा रेलवे फाटक पर लगा जाम , राहगीर हुए परेशान 

SHARE:

राजकुमार 
फतेहगंज पश्चिमी।। गन्ने का ट्राला फंसने से भिटौरा रेलवे फाटक पर दोनो तरफ एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे राहगीरो और यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से ट्राला को हटाकर जाम खुलवाया।लेकिन वाहनों के धीरे धीरे निकलने शुरू ही हुए थे तब तक आड़े तिरछे लगे छोटा हाथी और टैम्पो चालक पहले निकलने के चक्कर झगड़ने लगे।जिससे दुबारा वाहनों का निकलना बंद हो गया।दोनो को डांट डपटकर पुलिस ने उनका झगड़ा शांत कराया।तब वाहनों ने रेंगना शुरू किया। वाहनों के रेंगने और  ट्रेन आने से  बार बार फाटक वन्द होने के कारण खबर लिखने तक भीषण जाम लगा रहा।जाम में दो एम्बुलेंस भी फसी रही।

मिली जनकरी के मुताबिक रविवार को शाम करीब पांच बजे भिटौरा गन्ना सेंटर  का मीरगंज गन्ना मिल जा रहा गन्ना से ओवरलोड भरा ट्रेक्टर ट्राला फाटक पर चढ़ते से फंस गया।जिससे दोनो तरफ का आवा गमन बंद  हो गया।जिससे दोनो तरफ एक किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फसे ट्राला को निकालकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया ही था।तब तक आड़े तिरछे खड़े छोटा हाथी और टैम्पो चालक के बीच पहले निकलने को लेकर विवाद हो गया।जिससे रेंगते वहान फिर रुक गए।पुलिस दोनो चालको को डांटकर झगड़ा शांत कराकर वाहनों का अवागमन दुबारा शुरू कराया।लेकिन जाम के कारण वाहनों का धीरे धीरे चलना और जल्दी जल्दी ट्रेन आने से फाटक बन्द होने से तीन घंटे के बाद भी खबर लिखने तक जाम जस के तस था। जिस कारण जमा फसे राहगीर और वहानो में बैठे यात्री बेहाल हो गए।उधर जाम में दो एम्बुलेंस फसने से उनमें जा रही प्रसव महिला की तबियत और विगड़ने लगी। पुलिस ने किसी तरह से दोनो एम्बुलेंस को निकालकर उन्हें असपताल दूसरे रुट से भिजवाया। खबर लिखने तक वहानो का निकलना शुरू हो गया था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!