बरेली | एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया त्योहार व परशुराम जयंती के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक किला मय पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के चौकी सराय से चौकी बाकरगंज तक फुट पेट्रोलिंग की गयी। फुट पेट्रोलिंग के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया | त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। एसएसपी बरेली में सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये है ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 35