एक नया सवेरा ने ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री वितरित की ,

SHARE:

बहेड़ी |  सामाजिक संस्था उम्मीद  एक नया सवेरा ने ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री वितरित करके भविष्य में भी उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने का संकल्प लिया , उम्मीद एक नया सवेरा के   संस्थापिका लवी सिंह  के अनुसार ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं और इन पर ही देश की भावी प्रकृति और प्रगति आधारित हैं अतः उनका आधार भी बहुत मजबूत होना चाहिए इसलिए जितना शीघ्र हो सके उनको अच्छी शिक्षा सामग्री के द्वारा उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए ।

 

उम्मीद एक नया सवेरा पिछले काफी समय से ऐसे ही समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में लगा हुआ  है चाहे वह बाल शिक्षा या महिला शिक्षा का मुद्दा हो या फिर जरूरतमंदो के आहार और पोषण की प्रतिपूर्ति का विषय हो उम्मीद  एक नया सवेरा सदैव ही इन मुद्दों और विषयों के संबंध में सक्रिय रहता है । वितरण कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका लवी सिंह व परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!