आज़म खान की रिहाई पर बोले अखिलेश यादव – इंसाफ की हुई जीत

SHARE:

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखी हुई पोस्ट में वरिष्ठ नेता आज़म खान की 701 दिन बाद हुई रिहाई पर खुशी जताई है । उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए राहत और खुशी की बात है जो इंसाफ में विश्वास रखते हैं।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

 

अखिलेश यादव ने अदालत का आभार जताते हुए कहा कि न्याय पर भरोसा कायम रखने के लिए यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि फ़र्ज़ी मुकदमे करने वालों के लिए यह सबक है कि झूठ और साज़िश ज्यादा दिन तक नहीं टिकते।

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक सौहार्द के प्रतीक लोग भाजपा को कभी अच्छे नहीं लगते। उन्होंने भरोसा जताया कि आज़म खान हमेशा की तरह उपेक्षित, पीड़ित और अपमानित लोगों के साथ खड़े रहेंगे और भाजपा तथा उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे जनता के दमन के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज़म खान समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे भी मजबूती से जारी रखेंगे और देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बने रहेंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!