सड़क दुर्घटना में बहेड़ी में महिला की मौत, युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

SHARE:

 

बरेली।बहेड़ी क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहली घटना में सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

दूसरी ओर शकरस गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

सड़क हादसे में महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जिले के अमरिया क्षेत्र के गांव भोनी निवासी होरीलाल लाल अपनी पत्नी द्रोपदी देवी (58) के साथ रिश्तेदारी में गांव भोगपुर गए थे। दोपहर में घर लौटते समय जैसे ही वे मेन रोड पर पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे बैठी द्रोपदी देवी सड़क पर गिर गईं और अज्ञात वाहन उनके ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी ले जाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पति को गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाई

दूसरी घटना शकरस गांव की है। यहां देवदत्त (27) पुत्र चंद्रसेन शर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के जंगल में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह राहगीरों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। युवक की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!