शोहदों से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा , छात्रा ने पुलिस से की शिकायत

SHARE:

अमन मैथलि

यूपी के शाहजहांपुर मे शोहदो के आतंक से परेशान एम ए की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है यही नही आतंक के चलते गाव भी छोड़ना पड़ा।  शोहदे छात्रा को पकड़कर जबरन उसकी फोटो खीच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। बल्कि नंगी फोटो डालने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी कर रहे हैं। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने सीएम और शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसपी सिटी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

 

जानकारी के मुताबिक घटना  सदर बाजार इलाके की  है जहां एक  कालेज की एम ए की छात्रा ने शोहदो से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। छात्रा का आरोप है कि गांव के ही अवधेश और सर्वजीत अपने बीच रास्ते उसे पकड़कर अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किये हैं। बल्कि नंगी फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे भी बसूल रहे हैं। शोहदों के ब्लैकमेल और धमकी की वजह से उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है। ऐसे में पीड़िता ने सीएम योगी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसपी सिटी ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार ने बताया कि एक युवती उनके पास आई थी कि गांव के एक दो लड़के उसे व्हाट्सएप , फेसबुक पर परेशान करते है | इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए गए है |
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!