लखीमपुर की घटना में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने का दौर हुआ शुरू ,कई जगह निकाला गया कैंडिल मार्च

SHARE:

candil marh baheri
अब्दुल वाजिद /राजकुमार
Advertisement
बरेली | बहेड़ी में किसानों ने लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को श्रदांजलि देने के लिए  कैंडिल मार्च निकाला | यह  कैंडिल मार्च बड़े गुरुद्वारे से शुरू होकर नगर के नैनीताल रोड मेंन बाज़ार होता हुआ कोतवाली के पास सम्पन्न हुआ ,जिसमें बड़ी संख्या में किसान संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया इस दौरान लखीमपुर कांड के बारे में मीडिया से बात करते हुए किसानों ने कहा कि हम किसान हैं और हम हिंदुस्तानी हैं हम न कोई खालिस्तानी हैं न ही आतंकवादी हैं इस लिए हमे गाड़ियों से न कुचला जाए   |
बही बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में  भाकियू नेता और कार्यकताओं ने नगर में  कैंडल मार्च निकाला । लखीमपुर में हुई किसानों की हत्या पर कस्बा में नगर पंचायत कार्यालय से लोधी नगर चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर उनकी आत्मा को शांति के लिए पांच मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्च में भाकियू टिकैत के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान राकेश कुमार अरविन्द सिंह सोमबंशी जिला मीडिया प्रभारी हितेश राठी रितिक सिंह विशाल अमर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष से फतेहगंज पश्चिमी सूरज सिंह विशाल दिवाकर राहुल दिवाकर सुमित पाल मिथुन चुन्नी लाल गंगवार अंकित चौधरी रमेश अंकित जाट ब्लॉक उपाध्यक्ष मीरगंज जितेंद्र श्रीवास्तव तहसील मीडिया प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह उदय प्रताप सिंह इश्तियाक अंसारी तहसील सचिव मीरगंज ,रजनीश गंगवार  एडवोकेट दीपक कुमार, रिजवान, चेतराम गंगवार के साथ आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!