रामपुर: एक महिला सहित 4 तस्कर मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार

SHARE:

taskar

मुजस्सिम खान 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में जहां अपराधियों की धरपकड़ जारी है वही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जहां महिला सहित चार लोगों को स्मैक चरस व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है | 

 रामपुर के थाना शहजाद नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इसी दौरान एक वाहन को रोका गया जिसके बाद उसमें सवार महिला सहित दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तभी उनके कब्जे से 900 ग्राम स्मैक 3 लाख 23 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई |  पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया और इससे जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगालना शुरू किया तभी उन तीनों अभियुक्तों ने अपने और साथियों के नाम उजागर किए जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के इफको खाद केंद्र के निकट खड़े एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसके कब्जे से आधा किलो चरस बरामद की । पुलिस के मुताबिक यह लोग मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा किया करते थे जिनके कब्जे से स्मैक, चरस, नकदी, एक महिन्द्रा मराज़ो कार व एक बाइक भी बरामद की है ।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक शहजादनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर मगरमऊ पुलिस के पास चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा मराजो कार से दो अभियुक्त और एक महिला को गिरफ्तार किया इनके नाम जुनैद, मोहसीन, श्रीमती अंजुम तीनों अभियुक्त जो मौके से मिले हैं उनके पास से 900 ग्राम स्मैक 3 लाख 23 हजार रुपे नकद और इनके कार के पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी हीरो एक्सट्रीम वह भी बरामद हुई है इनके द्वारा पूछने पर बताया गया की इनके 3 साथी और थे इनके साथ मे वो तीनो फरार हो गए अभियुक्त दलों ने यह बताया है कि उनका एक साथी है तौफीक वह इफको खाद केंद्र के पास खड़ा हुआ है पुलिस ने जाकर उसे भी पकड़ लिया जिसके पास से 500 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई जो इनके कब्जे से स्मेक और चरस बरामद हुई उससे संबंधित धाराओ में थाना शहजाद नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और जो इनके साथ ही फरार हो गए हैं उन्हें शीघ्र पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!