महिला ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी से की कार्रवाई की मांग

SHARE:

 

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र की एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और खुद को न्याय दिलाने की मांग की है।

महिला के मुताबिक, उसकी शादी 6 नवंबर 2024 को प्रदीप नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका जेठ उस पर गलत नजर रखता था और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। कई बार विरोध के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

पीड़िता का आरोप है कि 11 मई 2025 की रात करीब 12 बजे जेठ चाकू लेकर उसके कमरे में घुस आया। जान से मारने की धमकी देकर उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने धमकाया कि यदि किसी से कुछ कहा तो अंजाम भुगतना होगा।

जब पीड़िता ने इस वारदात का विरोध किया और रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, तो ससुराल वालों ने कथित रूप से साजिश रचकर उसे और उसके पति को फतेहगंज पश्चिमी में एक किराए के कमरे में बंद कर दिया। महिला का यह भी कहना है कि तब से उसका पति उससे बात नहीं कर रहा है और उसे पूरी तरह अकेला छोड़ दिया गया है।

पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि आरोपी जेठ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए और उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!