भाजपा के MLC प्रत्याशी महाराज सिंह ने कराया नामांकन

SHARE:

बरेली। भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने अपना नामांकन ने कराया। महाराज सिंह के नामांकन के दौरान मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी पटेल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा के साथ तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहे। इस मौके पर महाराज सिंह ने कहा कि सपा के बारे में नहीं जानते सभी लोग मेरे है मेरे है और मेरे साथ खड़े है। उन्होंने बरेली -रामपुर सीट पर अपनी जीत का दावा भी किया है।

जानकारी के मुताबिक कुंवर महाराज सिंह बरेली की फरीदपुर तहसील के रहने वाले है। वह पेशे से किसान है। महाराज सिंह भाजपा में आने से पहले जनसंघ से जुड़े हुए थे । जब भाजपा का अस्तित्व हुआ तो वह 1980 में भाजपा से जुड़ गए। वह सबसे पहले जिला मंत्री , उसके बाद बरेली के तीन बार जिलाध्ययक्ष , दो बार बदायूं के जिला प्रभारी, यूपी में प्रदेश संयोजक होने के साथ वर्तमान में भाजपा में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!