लखनऊ | बसपा की सुप्रीमो ने मायावती ट्वीट करके लखीमपुर खीरी कांड के मामले में सरकार पर निशाना साधा है साथ ही घटना की न्यायिक जाँच की मांग की है | मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दुःखद व निन्दनीय।
Advertisement
उन्होंने दूसरे ट्वीट में यह भी कहा है कि यूपी के दुःखद खीरी काण्ड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जाँच व पीड़ितों के साथ न्याय तथा दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है। इसलिए इस घटना की, जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, न्यायिक जाँच जरूरी, यह बीएसपी की माँग है |

Author: cradmin
Post Views: 9