बरेली : मंत्री छत्रपाल गंगवार की एस्कॉर्ट में तैनात 4 पुलिसकर्मी घायल,बचा बड़ा हादसा

SHARE:

बरेली। भोजीपुरा थाना के आटा मांडा में रविवार देरशाम उस समय बड़ा हादसा बच गया , जब उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व  मंत्री छत्रपाल गंगवार अपने सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्ट के साथ बरेली से बहेड़ी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से मंत्री जी के एस्कॉर्ट की टक्कर हो गई।

Advertisement

घटना में चार पुलिसकर्मी घायल होने के साथ ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया तुरंत स्थानीय पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को भोजीपुरा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

घायल23

बरेली के एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा के अंतर्गत आटा मांडा के नजदीक उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से  मंत्री छत्रपाल गंगवार (जो बरेली से बहेड़ी जा रहे थे, )के एस्कॉर्ट की टक्कर हुई। जिसमें एस्कॉर्ट कर्मी 3 पुलिसकर्मियों मुख्य आऱक्षी दिनेश कुमार , का0 हिमांशु सिंह ,का0 मुकेश कुमार को हल्की चोटें आई हैं। वही  चौथे पुलिसकर्मी चालक यशवीर सिंह थोड़ा ज्यादा चोटिल हैं,पर खतरे से बाहर हैं।ट्रैक्टर कर्मी  राकेश कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी पीपलसाना थाना भोजीपुरा जनपद बरेली गंभीर रुप से घायल है। सभी का इलाज एसआरएमएस में चल रहा है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!