बहेड़ी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी ने आगामी बरसात को ध्यान में रखते हुए नाला सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। शासन के निर्देशानुसार नगर की सीमा में स्थित सभी नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के सभी प्रमुख नालों की सफाई बरसात से पहले पूरी कर ली जाएगी, ताकि जलभराव की समस्या से नागरिकों को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पालिका निरंतर कार्य कर रही है।
नगर पालिका का उद्देश्य है कि नगर को जलभराव से मुक्त रखते हुए नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इसके तहत नियमित रूप से नालों की सफाई के साथ-साथ जन जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।
शशि प्रभा चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि वे नालों में कूड़ा-कचरा न डालें और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में नगर पालिका का सहयोग करें। पालिका ने यह भी आग्रह किया है कि सभी लोग इस अभियान में भाग लेकर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
