यूपी के बदायूं क्लब में सुरसंगम संगीत कार्यक्रम में बदायूं के SSP ने गाना गाकर समा बांधा, श्रोताओं ने ताली बजाकर SSP का उत्साह वर्धन किया।शनिवार रात को बदायूं क्लब में सुरसंगम संगीत कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें टीवी शो कलाकर मुनि रमन ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके बाद बदायूं के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने सुरसंगम संगीत कार्यक्रम के मंच पर पहुंच कर एक गाना गाया। यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी। उनका गाना सुनने के बाद श्रोता ने उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने गाने से समा बांध दिया। बता दे कि बदायूं के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह एक अच्छे गायक भी हैं।
Advertisement

Author: cradmin
Post Views: 15