फर्नीचर के बंद कारखाने में मिला माझा कारीगर का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी 

SHARE:

 

बरेली | किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में  मगलवार को  सड़ी गली हालत में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया | शव 20 दिन पुराना बताया जा रहा है | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है | जानकारी  के मुताबिक थाना किला के मोहल्ला बाकरगंज नई बस्ती में रहने वाली साकरा पत्नी मुजीब के भतीजे उवैश का लकड़ी के फर्नीचर का कारखाना है । जिसको साकरा का भतीजा उवैस चलाता था | उवैश  कारखाना काफी समय पहले  मीठी ईद पर बंद करके गुजरात चला गया था | साकरा ने बताया कि उवैश कारखाने की चाबी बड़े को दे रखी थी | जिसके बाद मंगलवार को सकरा कारखाने की सफाई करने के लिए पहुंची तब अंदर शव पड़ा हुआ था | साकरा ने 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके  पर पहुची पुलिस ने थाना किला को सूचना दी |  थाना किला की पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता लगा यह शव बड़े का है।बड़े के भाई हनीफ उसकी बहन फातिमा ने बड़े के रूप में शिनाख्त की|
बड़े का शव पूरी तरह से सड़ चुका था। मृतक के भाई हनीफ एवं बहन फात्मा ने बताया की बड़े मांझा बनाने का काम करता था और आए दिन फातमा के घर ही रूकता था | उसका अपना कोई घर नहीं था|  बकरीद से लगभग 15 दिन पहले बड़े घर से निकला था काफी तलाशने पर भी वह नहीं मिला|  वह कई बार – कई – कई दिनों के बाद घर पर आता था इसलिए सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा। पुलिस का दावा है जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!