पानी की टंकी पर चढ़कर महिलाओं पुलिस को किया परेशान

SHARE:

tnk2
अमन मैथिल
शाहजहांपुर में एक तरफ नाराज युवक  मोबाइल टॉवर पर  चढ़े  तो वही दो महिलाएं भी पानी की टंकी पर चढ़ गई है।आसरा आवास ना मिलने से महिलाएं नाराज हैं। आरोप है कि नगर पालिका चेयरमैन और ईओ ने आसरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन महिलाओं को आसरा आवास नहीं मिला। इसी बात से नाराज महिला है पानी की टंकी पर चढ़ गई।
जानकारी के मुताबिक घटना  थाना जलालाबाद क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की पानी की टंकी की है। जहां परवीन और अनीता नाम की महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई है। उनके चढ़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। महिलाओं का आरोप है कि उनके पास कोई रहने को आवास नहीं है। उन्होंने लिखित तौर पर नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ से आसरा आवास देने की गुहार लगाई थी। लेकिन आश्वासन के बाद भी उन्हें आसरा आवास नहीं मिला। इसी बात से नाराज महिला है पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिलाएं मौजूदा वक्त में काशीराम कॉलोनी में बने आवास में रह रही थी जिन्हें खाली करने का आदेश दिया गया था।
 बता दें कि इसी इलाके में सुबह तड़के दो युवक मोबाइल के ऊंचे टावर पर चढ़ गए थे। जिसमें एक युवक तो नीचे उतर आया है। जबकि एक युवक अभी भी मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि 2 जगहों पर अलग-अलग घटनाएं हुई है। एक तरफ युवक मोबाइल के टावर पर चढ़ा हुआ है तो वहीं दो महिलाएं पानी की टंकी पर हंगामा कर रही हैं। फिलहाल 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यह महिलाओं को नीचे उतारा जा सका।

 

एसडीएम  सौरभ भट्ट ने  बताया कि जलालाबाद में दो लग प्रकरण हुए है , जिसमें दो युवक मंदिर के ट्रस्ट में घोटाले की जाँच की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गए थे , इस सम्बन्ध में तहसीलदार और सीओ साहब में माध्यम से वार्ता कराकर नीचे उतार लिया गया | दूसरा प्रकरण आसरा कॉलोनी का है जहां दो महिलाए आसरा आवास नहीं मिलने से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गई उन्हें भी उतारा गया है | प्रशासन पानी की टंकी और टॉवर पर चढ़ने वाली घटनाओं पर गंभीर है | इस सम्बन्ध में टेलीकॉम कंपनियों से बात की जाएगी ताकि लोग टावर पर नहीं चढ़ सके साथ पानी की टंकी को भी कटीले तार लगाकर ऐसी घटनाओं को रोकने का काम किया जायेगा | ऐसे लोग जो उकसाने का भी काम करते है उनको भी चिन्हित करके कार्रवाही की जाएगी |
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!